एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज, काशी विश्वनाथ मंदिर में तस्वीर खींचना पड़ा भारी
यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। यूट्यूबर एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अब एल्विश के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, यूट्यूबर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें खींचने का आरोप लगा है। मंदिर के अंदर तस्वीरें लेना सख्त वर्जित है। एल्विश के खिलाफ वकील प्रतीक कुमार सिंह ने सेशन कोर्ट में एक पत्र के जरिए शिकायत दर्ज की।
मंदिर के अंदर तस्वीरें लेना है वर्जित
प्रतीक ने पत्र में लिखा, 'सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण से जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है।' एल्विश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विश्वनाथ मंदिर से अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपने दोस्तों संग नजर आए।
यहां देखिए वीडियो
सांपों के जहर की सप्लाई मामले में फंसे हैं एल्विश
एल्विश पहले से रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में फंसे हुए हैं। 23 जुलाई को वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर भी पहुंचे थे, जहां उनसे छह छंटे तक पूछताछ की गई। बीते साल 3 नवंबर को पहली बार सांप के जहर से जुड़े मामले में एल्विश का नाम सामने आया था। पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और एल्विश पर मामला दर्ज किया गया था।