कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज करवाई शिकायत
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हमेशा अपनी बातों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आते है, लेकिन इस बार उनके चेहरे पर ही उदासी छा गई है। दरअसल, हाल में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू का कहना है कि उनके साथ उनके सलाहकार अजित सक्सेना और PRO गर्वित नारंग को भी धमकीभरे फोन कॉल्स आए हैं। इसके बाद कॉमेडियन ने मामले की शिकायत कानपुर पुलिस स्टेशन में कर दी है।
राजू ने गृहमंत्री से की मदद की गुहार
इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, राजू ने अब गृहमंत्री अमित शाह से भी मदद की गुहार लगाते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि कॉमेडियन को जिस नंबर से कॉल्स आ रहे हैं, वह पाकिस्तान के कराची शहर का है। उन्होंने बताया कि फोन पर उनसे कहा जा रहा है कि उनके बच्चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल भी लखनऊ के राष्ट्रीय हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी जैसा होगा।
इस कारण मिली है राजू को धमकी
राजू को क्यों यह धमकियां दी जा रही हैं, फिलहाल इसका तो कोई खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी वजह उनका हालिया इंटरव्यू हो सकता है। कुछ समय पहले ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के माफिया, अवैध निर्माण करने वालों पर और भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख को लेकर चर्चा की थी। अब माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें और उनके परिवार को ऐसी धमकियां मिल रही हैं।
सात साल पहले भी मिल चुकी है राजू को धमकी
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बल्कि, अब से करीब सात साल पहले भी उन्हें ऐसे कॉल्स आए थे। तब भी यह धमकियां उन्हें कराची और दुबई से दी जा रही थी। उस समय कॉमेडियन ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उस समय भी जांच पड़ताल में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई थी।
टीवी शो से मिली थी राजू श्रीवास्तव को लोकप्रियता
बता दें कि राजू ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन के तौर पर 1993 में की थी। हालांकि, उन्हें लोकप्रियता टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।