कॉमेडियन राजीव निगम के सोशल मीडिया अकाउंट हैक, पुलिस में दर्ज करवायी शिकायत
स्टैंड अप कॉमेडियन राजीव निगम लोगों को गुदगुदाने व हंसाने के लिए जाने जाते हैं। अब इस कॉमेडियन को अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। राजीव ने बीते गुरुवार को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवायी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट समेत सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया और बाद में उसे डिलीट कर दिया गया है।
26 फरवरी को हैक किया गया अकाउंट- राजीव
इस संबंध में मिड-डे से बात करते हुए राजीव ने बताया, "मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को 26 फरवरी को हैक कर लिया गया था। मेरे कुछ दोस्तों ने बताया कि मेरे फेसबुक अकाउंट से अजीब तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं।" राजीव ने बताया कि वह अपना फेसबुक अकाउंट खोल नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने बुधवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है। कॉमेडियन के मुताबिक, उनके फेसबुक अकाउंट को डिलीट किया गया है।
राजीव के वेरीफाइड अकाउंट पर थे दो लाख से अधिक फॉलोअर्स
उन्होंने बताया, "मेरे अकाउंट वेरीफाइड थे और उनपर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। लॉकडाउन के दौरान मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर कंटेंट का फ्लो अच्छा था। जरूरी मुद्दों पर मेरे वीडियो को लाखों लोग देख रहे थे।" उन्होंने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। बाद में वह इस अकाउंट को एक्सेस करने में सफल रहे थे। राजीव ने फेसबुक को समस्या बताते हुए अकाउंट को फिर से खोलने की मांग की है।
अभी दर्ज नहीं की गई है FIR
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि यह एक साइबर अपराध से जुड़ा मामला है, इसलिए अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
'लॉफ्टर चैलेंज' 2 के रनर अप रहे थे राजीव
राजीव कॉमेडी की दुनिया में चर्चित चेहरा हैं। सोशल मीडिया और यट्यूब पर उनके लाखों में प्रशंसक हैं। राजीव ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की थी। राजीव 'लॉफ्टर चैलेंज' 2 में रनर अप बनकर उभरे थे। राजीव ने 'कॉमेडी सर्कस जुबली' शो अपने नाम किया था। वह अपनी पत्नी अनुराधा निगम के साथ 2011 की टेलीविजन सीरीज 'मां एक्सचेंज' में दिखे थे। वह 'हर शाख पर उल्लू बैठा है' शो में नजर आए थे।