
कॉमेडियन ख्याली साहरण पर बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज
क्या है खबर?
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ख्याली सहारण से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल, जयपुर के एक होटल के कमरे में 25 साल की एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस खबर की पुष्टि खुद पुलिस ने की है।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मंगलवार को मानसरोवर पुलिस थाने में हास्य कलाकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ख्याली साहरण
पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब कॉमेडियन ने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में कथित तौर पर नशे की हालत में नौकरी दिलाने में मदद करने के बहाने महिला के साथ बलात्कार किया।
कॉमेडियन के खिलाफ IPC की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
करीब एक महीने पहले वह महिला काम के लिए मदद मांगने कॉमेडियन के संपर्क में आई थी।
परिचय
ख्याली सहारन कौन हैं?
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली ख्याली एक भारतीय मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
वह कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2' और 'सर्कस' का हिस्सा बन चुके हैं।
ख्याली को 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर मेहमान भी देखा गया था। उन्होंने कई कॉमेडी शो की भी मेजबानी की है।
ख्याली ने अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सिंह इज किंग' में भी अभिनय किया है।