ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले अहमदाबाद में करेगा अपना चौथा सबसे बड़ा शो, कहां से बुक करें टिकट?
अपने गानों और संगीत से लोगों को दीवाना बनाने वाला दुनियाभर में प्रसिद्ध ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' वर्ल्ड टूर के तहत भारत में चौथे कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है। ये कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 जनवरी, 2025 को होगा। इस शो के लिए प्रशंसक 16 नवंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे। बुकमायशो के मुताबिक कोल्डप्ले के शो की टिकट 2,500 रुपये से 35,000 रुपये तक है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा शो
चौथे कॉन्सर्ट के बारे में कोल्डप्ले की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया, 'कोल्डप्ले ने भारत में चौथा शो भी जोड़ा। बैंड 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के तहत अपना सबसे बड़ा शाे करेगा। 16 नवंबर से दोपहर 12 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। जल्द आपको इससे जुड़ीं नई जानकारियां मिलेंगी।'
मुंंबई में भी धमाका करेगा कोल्डप्ले
वर्ल्ड टूर के तहत कोल्डप्ले मुंबई में 18-19 जनवरी को DY पाटिल स्टेडियम में 2 परफॉर्मेंस देने वाला है। इससे पहले 2016 में कोल्डप्ले मुंबई में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल के दौरान आया था। जबरदस्त मांग के चलते 21 जनवरी को मुंबई में कोल्डप्ले का तीसरा शो भी बढ़ाया गया था। 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' 2022 में शुरू हुआ था, ये कोल्डप्ले के करियर का सबसे बड़ा टूर है, जिसमें अलग-अलग स्थानों में शो किए जा रहे हैं।
यहां देखिए पोस्ट
7 बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुका है ये बैंड
'फिक्स यू' और 'विवा ला विडा' जैसे गानों के लिए मशहूर कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के सदस्य हैं। कोल्डप्ले 7 ग्रैमी पुरस्कार जीत चुका है।