Page Loader
बिग बॉस 16: शिव और निमृत के बीच आई दरार, क्या टूट जाएगी मंडली?
शिव और निमृत में आई दरार

बिग बॉस 16: शिव और निमृत के बीच आई दरार, क्या टूट जाएगी मंडली?

Jan 19, 2023
07:58 pm

क्या है खबर?

सलमान खान का शो बिग बॉस में अब अंतिम कुछ सप्ताह बाकी हैं। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है शो में घरवालों के बीच तरह-तरह के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर सारे समीकरण बदल रहे हैं। अच्छी दोस्तियां टूट रही हैं और दुश्मन दोस्त बनते दिख रहे हैं। चैनल द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में निमृत कौर और शिव ठाकरे की दोस्ती में दरार नजर आ रही है।

दरार

मंडली के सदस्यों में आई दरार

बिग बॉस का नया प्रोमो चर्चा में है। इसे देखकर लग रहा है कि शो में टिकट टू फिनाले वीक मंडली के सदस्यों के बीच फूट डालने वाला है। इस हफ्ते का टास्क किसी एक सदस्य को सीधा फिनाले का टिकट दिला देगा। इस टास्क के लिए शिव और निमृत के बीच मुकाबला है। इससे पहले जब शिव से पूछा गया कि कौन सदस्य फिनाले में जाना डिजर्व करता है तो उन्होंने निमृत की बजाय प्रियंका का नाम लिया।

प्रोमो

शालीन और सौंदर्या की बातों में आईं निमृत?

इसके बाद शालीन और सौंदर्या निमृत को समझाते हुए नजर आते हैं कि यहां कोई किसी का सगा नहीं है। उन्हें अब अपना आंखें खोलनी चाहिए। उनकी बातें सुनकर निमृत भी खुद को ठगा हुआ महसूस करती हैं। वह शिव से उनकी बजाय प्रियंका का नाम लेने की शिकायत भी करती हैं। वहीं शिव, सुंबुल और स्टैन से कहते हैं कि निमृत मंडली से दूर होकर अपनी अलग ही योजना बना रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शिव के खिलाफ हुईं निमृत

शालीन और टीना

शालीन और टीना में भी हुआ था जमकर झगड़ा

घर के अंदर बनते-बिगड़े रिश्तों की बात करें तो टीना और शालीन का नाम सबसे ऊपर आता है। शो की शुरुआत में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं। दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था। हालांकि, धीमे-धीमे उनके बीच दरार आती गई। बीते दिनों घर में उनका झगड़ा सुर्खियों में रहा। एक-दूसरे पर बरसते हुए दोनों ने अपना आपा खो दिया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

अपडेट

पिछले हफ्ते ये सदस्य हुए बेघर

पिछले हफ्ते घर से साजिद खान और श्रीजिता डे बेघर हो गए। श्रीजिता का यह दूसरा एलिमिनेशन था। वह शो से पहले हफ्ते ही बाहर हो गई थीं। इसके बाद वाइल्ड कार्ड के रूप में उनकी एंट्री हुई थी। साजिद शो में शुरू से ही विवादित प्रतियोगी थे। यौन शोषण के आरोपी होने के कारण घर में उनकी एंट्री पर हर तरफ से सवाल उठ रहे थे। लोकप्रिय कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भी अपने तय प्रोजेक्ट्स के लिए बाहर आ गए।