15 अक्टूबर से फिर खुलेंगे सिनेमाघर, 'सूर्यवंशी' से लेकर '83' तक ये फिल्में होंगी रिलीज
बुधवार को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-5 में फिर से सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी है। कोरोना वायरस के कारण करीब सात महीनों बाद 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों में चहल-पहल दिखेगी, लेकिन फिलहाल थिएटर की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी। इस खबर से मूवी लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। कई बड़ी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, अब फिल्में थिएटर में रिलीज होंगी। जानिए कौन सी हैं वो फिल्में।
सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है। पहले यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चित काल तक टाल दिया। इस फिल्म को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की खबर थी, हालांकि, मेकर्स ने इससे साफ इंकार कर दिया। फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को मुख्य किरदार निभाते हुए दिखेंगे जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे।
83
रणवीर सिंह के अभिनय से सजी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, कोरोना के कारण मेकर्स को इसकी रिलीज भी टालनी पड़ी। यह फिल्म 1983 में भारत द्वारा विश्व कप की जीत पर आधारित है। रणवीर इसमें कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे। जबकि दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में नजर आएंगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इंग्लैंड में बड़े पैमाने पर शूट की गई है।
कुली नं 1
डेविड धवन द्वारा निर्मित और निर्देशित यह फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर के अभिनय से सजी 'कुली नं 1' की रीमेक है। इसमें वरुण धवन और सारा अली खान को मुख्य किरदारों में देखा जाएगा। हालांकि, फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट तय नहीं की है। गौरतलब है कि यह सारा की चौथी फिल्म होगी। 'केदारनाथ' से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद वह 'सिंबा' और 'लव आज कल 2' में दिखी थीं।
इंदु की जवानी
कियारा आडवाणी के अभिनय से सजी इस फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अपनी यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। अबीर सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गाजियाबाद की एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो ऑनलाइन डेटिंग के कारण मुसीबत में फंस जाती है। फिल्म में आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी अहम किरदारों में देखा जाएगा।