LOADING...
पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने लगाया मीका सिंह पर बैन

पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने लगाया मीका सिंह पर बैन

Aug 14, 2019
02:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, मीका पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बैन लगा दिया है। इसके साथ ही मीका से जुड़े प्रोडक्शन हाउस, म्युजिक कंपनी और उनके सभी एसोसिएशन का बहिष्कार किया। इसे लेकर एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। एसोसिएशन ने यह फैसला सिंगर के पाकिस्तान में एक इवेंट में परफॉर्मेंस देने के बाद लिया है।

स्टेटमेंट

AICWA ने मीका को इंडस्ट्री से किया बैन

AICWA के अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने मंगलवार का जारी किए स्टेटमेंट में कहा, "हम मीका से जुड़े प्रोड्क्शन हाउस हाउस, म्यूजिक कंपनी और उनके सभी एसोसिएशन का बहिष्कार करते हैं।" स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि हम यह भी देखेंगे कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी मीका के साथ काम न करे। यदि प्रतिबंध के बावजूद कोई भी उनके साथ काम करता है तो उसे भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

प्रतिबंध

मीका ने देश की गरिमा से ऊपर रखा पैसा- एसोसिएशन

एसोसिएशन ने अपने बयान में यह भी कहा, "जब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति चरम पर है ऐसे में देश की गरिमा से ऊपर मीका ने पैसों को अहमियत दी।" मालूम हो कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर दिया है। इसके अलावा उसने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

इवेंट

क्या है मामला?

बता दें कि मीका ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के करीबी और कराची के अरबपति की बेटी की शादी में परफॉर्म किया था। यह कार्यक्रम 8 अगस्त को हुआ था। कार्यक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीका की चौतरफा आलोचना हो रही है। मीका को पाकिस्तान में परफॉर्म करने के लिए सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल भी किया जा रहा है।

आरोप

पाकिस्तान में भी मीका के कार्यक्रम का विरोध

बता दें कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी मीका के कार्यक्रम का विरोध हो रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि सरकार जांच करे कि मीका को वीजा कैसे मिल गया। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने मीका का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अगर मीका ने नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।

ट्विटर पोस्ट

कार्यक्रम में परफॉर्म करते मीका