
'थॉर' की बेटी का नाम है 'इंडिया', अभिनेता ने खुद बताया नाम के पीछे का कारण
क्या है खबर?
इस साल अप्रैल में रिलीज़ हुई 'एवंजर्स: एंडगेम' ने दुनियाभर में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।
फिल्म में हर एक किरदार ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था। इन सबमें सबके चहेेते थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ अब अपनी अगली फिल्म 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' की तैयारियों में जुट गए हैं।
वहीं, क्रिस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शायद आप में से कई लोगों को नहीं पता होगा कि उनकी बेटी का नाम 'इंडिया' है।
कारण
मेरी पत्नी ने इंडिया में बिताया बहुत समय- क्रिस
हाल ही में आईएनएस से बातचीत में क्रिस ने बेटी का नाम इंडिया रखने के कारण का खुलासा किया।
क्रिस ने बताया, "मेरी पत्नी (एल्सा पटाकी) ने इंडिया में अपना काफी समय बिताया है और वहीं से बेटी का नाम रखा गया है।"
क्रिस ने यह खुलासा अपनी फिल्म को बाली में प्रमोट करने के दौरान किया।
बता दें कि क्रिस के इंडिया के अलावा दो और बच्चे हैं जिनके नाम सासा और त्रिस्तन है।
जानकारी
शूटिंग के दौरान पहले नहीं देखी थी ऐसी भीड़
बता दें कि क्रिस अपनी फिल्म 'ढाका' की शूटिंग करने के लिए भारत आए थे। इसकी शूटिंग मुंबई और अहमदाबाद में की गई थी।
इस पर बात करते हुए क्रिस ने कहा, "मुझे जगह और यहां के लोग काफी पसंद आए। शूटिंग के दौरान वहां पर काफी लोग होते थे। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था।"
उन्होंने आगे कहा, "यह एक तरह से डराने वाला भी था, क्योंकि वहां बहुत सारे लोग थे।"
फिल्में
बॉलीवुड में काम करते दिख सकते हैं क्रिस
उन्होंने आगे कहा, "जब भी टेक के दौरान डायरेक्टर 'कट' कहते थे। वहां पर मौजूद भीड़ चिल्लाने लगती थी, हमें वहां एक रॉकस्टार के जैसी फीलिंग आती थी। लेकिन वहां पर हमें जिस तरीके से सपोर्ट और समर्थन मिला, वह काफी अच्छा था।"
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में काम करना चाहेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कुछ लोगों से बात चल रही है तो शायद वह काम करते दिख भी सकते हैं।
अभिनेता
क्रिस के साथ 'ढाका' में पंकज, मनोज और रणदीप भी आएंगे नजर
बता दें कि जिस फिल्म 'ढाका' के लिए क्रिस पिछले साल भारत आए थे।
उस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी भी दिखाई देने वाले हैं।
इसका निर्देशन सैम हारग्रेव कर रहे हैं। 'ढाका' एक थ्रिलर फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।
पिछले साल शूटिंग के दौरान सेट्स से क्रिस ने कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
ट्विटर पोस्ट
क्रिस ने सेट से शेयर की थी तस्वीरें
Week one down here in India. By far some of the most intense action sequences I’ve been apart of and the heat certainly adds an edge to it but damn we’re getting good stuff!! gonna be unreal. The first shot is of our director, the insanely talented Sam Hargrave 👍👍🤙🤙 #Netflix pic.twitter.com/Ws04AwrID1
— Chris Hemsworth (@chrishemsworth) November 7, 2018
बयान
बच्चों को जरूर लेकर आऊंगा इंडिया
वहीं, इसके पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में क्रिस से पूछा गया था कि क्या वह कभी अपने बच्चों को भारत लाएंगे। इस पर उन्होंने कहा था, "हां, मैं अपने बच्चों को भारत जरूर लेकर आऊंगा।"
हॉलीवुड फिल्म
14 जून को रिलीज़ होगी 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल'
बता दें कि क्रिस की 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' इसी शुक्रवार को यानी कि 14 जून को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
यह 'मेन इन ब्लैक' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है।
इसमेें उनके साथ टेसा थॉमप्सन भी दिखाई देने वाली हैं।
यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ होगी।
इसे एफ गैरी ग्रे ने डायरेक्ट किया है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है।