Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी 12' के विजेता तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, साझा की तस्वीर
तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी (तस्वीर: इंस्टा/@thetusharkalia)

'खतरों के खिलाड़ी 12' के विजेता तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, साझा की तस्वीर

Jan 18, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

'खतरों के खिलाड़ी 12' के विजेता रहे कोरियोग्राफर तुषार कालिया अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की। अब तुषार के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्तों और प्रशंसकों ने जोड़े को उनकी नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे है। भारती सिंह, जारा येसमीन, आलिम खान, विवेक चचेरे और तरुण राज ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

तुषार

कौन हैं त्रिवेणी बर्मन?

तुषार की पत्नी त्रिवेणी फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। वह 'इंडियन ब्यूटी पेजेंट', 'मिस ग्लोइंग स्किन' और 'मिस एक्लेटिक' जैसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वह 'FBB कलर्स फेमिना मिस इंडिया' की फाइनलिस्ट भी रही हैं। वहीं तुषार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'झलक दिखला जा' के कई सीजन में बतौर कोरियोग्राफर नजर आ चुके हैं। उन्हें पिछली बार 'खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने स्टंट के दम पर ट्रॉफी हासिल की।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें तस्वीर