Page Loader
यामी गौतम की 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स की टॉप-3 की सूची में शामिल
यामी गौतम की 'चोर निकल के भागा' ने मचाया तहलका (तस्वीर: ट्विटर/@NetflixIndia)

यामी गौतम की 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स की टॉप-3 की सूची में शामिल

Mar 29, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

यामी गौतम मौजूदा वक्त में 'चोर निकल के भागा' को लेकर चर्चा में हैं। 24 मार्च को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है और इसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। इसमें यामी संग अभिनेता सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और अजय सिंह इसके निर्देशक हैं। अब जानकारी आई है कि केवल 3 तीनों में 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स की टॉप-3 की सूची में शामिल हो गई है।

फिल्म

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रही फिल्म 'चोर निकल के भागा' OTT प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रेंड में है। फिल्म में यामी (नेहा) फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका में हैं, वहीं सनी कौशल (अंकित) एक यात्री के किरदार में हैं। अंकित पहली ही नजर में नेहा को दिल दे बैठता है। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता है और फिर उनके बीच प्यार की शुरुआत होती है। सिराज अहमद ने इस फिल्म का लेखन किया है, जबकि निर्देशन की कमान अजय सिंह ने सौंपी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर