Page Loader
राम चरण के जन्मदिन पर पिता चिरंजीवी ने लुटाया प्यार, जूनियर एनटीआर ने भी दीं शुभकामनाएं
राम चरण के जन्मदिन पर पिता चिरंजीवी ने लुटाया प्यार (तस्वीर: एक्स/@AlwaysRamCharan)

राम चरण के जन्मदिन पर पिता चिरंजीवी ने लुटाया प्यार, जूनियर एनटीआर ने भी दीं शुभकामनाएं

Mar 27, 2025
01:55 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार राम चरण आज यानी 27 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 40 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। राम चरण के जन्मदिन पर उनके पिता और अभिनेता चिरंजीवी ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया। उन्होंने 'पेड्डी' से राम चरण के पहले लुक पर प्रतिक्रिया दी। उधर, राम चरण के सह-कलाकार जूनियर एनटीआर ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दीं।

पोस्ट

एनटीआर ने राम चरण को बताया अपना भाई

चिरंजीवी ने 'पेड्डी' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यारे राम चरण। 'पेड्डी' का पोस्टर बहुत ही शानदार लग रहा है। मुझे यकीन है कि यह आपके अंदर के अभिनेता के एक नए आयाम को सामने लाएगी और सिनेमा प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए एक दावत होगी।' एनटीआर ने लिखा, 'मेरे प्यारे भाई राम चरण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। खुश रहो, धन्य रहो।' राम चरण और एनटीआर फिल्म 'RRR' में साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट