Page Loader
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे चिरंजीवी, बोले- भगवान हनुमान ने मुझे आमंत्रित किया
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या रवाना हुए चिरंजीवी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@chiranjeevikonidela)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे चिरंजीवी, बोले- भगवान हनुमान ने मुझे आमंत्रित किया

Jan 22, 2024
11:45 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लंबे समय से राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज हस्तियों का अयोध्या में पहुंचना शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी अपने बेटे राम चरण के साथ अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं। उन्हें हाल ही में अयोध्या हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया।

बयान

अमिताभ बच्चन भी पहुंचे अयोध्या

ANI के साथ बातचीत में चिरंजीवी ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह सच में बहुत अच्छा है, जबरदस्त। हमें लगता है कि यह एक दुर्लभ अवसर है। भगवान हनुमान मेरे देवता हैं और मुझे लगता है उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। हम इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं।" अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं, जहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो