'KGF 2' के रॉकी भाई से प्रभावित बच्चे ने फूंक ली एक पैकेट सिगरेट, अस्पताल पहुंचा
फिल्मी सितारे हमेशा से समाज को प्रभावित करने की क्षमता रखते आए हैं। चाहे ऑफस्क्रीन हो या फिर उनका ऑनस्क्रीन अवतार, फैन्स हमेशा अपने सुपरस्टार्स को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। खासकर, बच्चे और किशोर इन सितारों और अपने फेवरेट किरदारों से जल्दी प्रभावित होते हैं। कई बार इसके दुष्परिणाम भी सामने आते हैं। ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां एक 15 साल के बच्चे ने फिल्म 'KGF 2' देखकर कुछ ऐसा कर लिया कि उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
सिगरेट का पूरा पैकेट कर दिया खत्म
हैदराबाद का एक 15 साल का बच्चा 'KGF' के किरदार रॉकी भाई से काफी प्रभावित था। उसने दो दिन में 'KGF 2' तीन बार देखी। इस दौरान उसने सिगरेट का पूरा एक पैकेट खत्म कर दिया। इसके बाद उसे गले में काफी दर्द होने लगा और खांसी ने गंभीर रूप ले लिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के सेंचुरी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका सफल इलाज कर लिया है। इलाज के साथ बच्चे की काउंसेलिंग की गई है।
फिल्म में रॉकी ने पी खूब सिगरेट
फिल्म 'KGF 2' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार यश ने रॉकी भाई का किरदार निभाया है। रॉकी भाई एक निडर गैंगस्टर है। दुनियाभर में फैन्स रॉकी भाई के अंदाज के कायल हैं। फिल्म में रॉकी के किरदार को खूब सिगरेट पीते हुए दिखाया है।
'KGF' स्टार ने ठुकरा दिया था पान मसाले का विज्ञापन
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 'KGF' स्टार यश ने पान मसाले का विज्ञापन करने से मना कर दिया था। पान मसाले के विज्ञापन को 'न' करके यश ने करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। इसके बाद यश की टीम ने एक बयान में कहा, "यश ने बहुत ही समझदारी भरा फैसला लिया। उन्होंने करोड़ों रुपये की लुभावनी डील ठुकरा दी है। अपने फैंस और चीजों में अपनी दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए यश ने यह कदम उठाया है।"
बॉलीवुड सुपरस्टार्स की हुई थी किरकिरी
हाल ही में शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार एकसाथ एक पान मसाले के विज्ञापन में देखे गए थे। अपने फेवरेट सितारों को पानमसाले के विज्ञापन में देख फैन्स ने उनकी काफी आलोचना भी की थी। ऐड में अक्षय के शामिल होने के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई। बाद में अक्षय को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी। स्टार्स द्वारा ऐसे विज्ञापनों को ठुकराना सराहनीय है, वहीं फिल्मों में ऐसे किरदारों को प्रमोट करना चिंता की बात है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2018 की 'KGF 1' के सीक्वल 'KGF 2' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। कन्नड़ भाषा की इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में डब किया है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अभी हिंदी भाषा में नहीं आई।
फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर रचा कीर्तिमान
'KGF 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका क्रेज भारत ही नहीं, दुनियाभर के थिएटर्स में देखने को मिला। कई जगह न सिर्फ 'KGF 2' से शो हाउसफुल रहे बल्कि इसके लिए सिनेमाघर के बाहर सड़कों पर भी लंबी लाइन देखी गई। फिल्म का दुनियाभर का कलेक्शन 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा। इससे पहले आमिर की 'दंगल' और राजामौली की 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था।