'ससुराल सिमर का' में काम कर चुके चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की सड़क हादसे में मौत
छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक ट्रक के साथ कार के टकराने पर यह हादसा हुआ। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद भाग गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हादसे में शिवलेख के माता-पिता गंभीर रूप से घायल
रायपुर पुलिस सुप्रीडेंटेंट के मुताबिक, हादसा गुरुवार को शाम तीन बजे के आसपास हुआ। शिवलेख अपने माता-पिता के साथ कार से बिलासपुर से रायपुर जा रहा था तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जहां शिवलेख की मौत हो गई, वहीं उसकी मां लेखना, पिता शिवेंद्र और एक अन्य व्यक्ति नवीन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस द्वारा फरार ट्रक ड्राइवर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया इंटरव्यू के लिए रायपुर जा रहा था शिवलेख
चाइल्ड आर्टिस्ट के पारिवारिक दोस्त धीरेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक, शिवलेख, मीडिया इंटरव्यू के लिए अपने माता और पिता के साथ बिलासपुर से रायपुर जा रहा था।
कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुका है शिवलेख
14 साल के शिवलेख मूल रूप से छत्तीसगढ़ के चंपा जिले के रहने वाले थे, लेकिन पिछले दस साल से वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रहे थे। शिवलेख अपनी पढ़ाई मुंबई से ही कर रहे थे। शिवलेख, सोनी के सीरियल 'संकटमोचन हनुमान' और कलर्स के 'ससुराल सिमर का' जैसे कई सीरियल्स में अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा शिवलेख कई टीवी रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
कन्नड़ अभिनेत्री शोभा की भी सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी के लिए बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री शोभा की भी एक कार हादसे में बुधवार को मौत हो गई। इस हादसे में शोभा सहित चार लोगों को मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बुधवार को कर्नाटक के चित्रादुर्गा के पास हुआ। दरअसल, शोभा की कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। मालूम हो कि शोभा 'मगलू जानकी' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।