करण कुंद्रा संग रोमांस करने वालीं रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम डिलीट, NCPCR ने किया था हस्तक्षेप
क्या है खबर?
इस साल अक्टूबर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बाल कलाकार रीवा अरोड़ा काफी विवादों में थीं।
लोगों का मानना था कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद कंटेंट उनकी उम्र के हिसाब से उचित नहीं है। उनसे इस तरह के कंटेंट बनवाने के लिए लोगों ने उनकी मां को भी खरी-खरी सुनाई थी।
अब सोशल मीडिया से रीवा का इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह अकाउंट कब और क्यों हटाया गया।
ट्रोल
करण कुंद्रा के साथ रोमांस करने पर हुई थीं ट्रोल
रीवा का फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब चैनल अभी भी एक्टिव है।
रीवा टीवी अभिनेता करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो करने के लिए काफी ट्रोल हुई थीं। इस वीडियो में 38 साल के करण रीवा के बॉयफ्रेंड के रूप में नजर आए थे।
गाने में दोनों एक बार में नजर आए थे। लोगों ने करण की भी जमकर क्लास लगाई थी।
इसके बाद रीवा के हनी सिंह और मीका सिंह के साथ भी वीडियो सामने आए थे।
माफी
रीवा की मां ने NCPCR से मांगी थी माफी
इस वीडियो के लिए पहले तो रीवा की मां ने दर्शकों को सफाई दी थी लेकिन बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
नेशनल कमिशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के हस्तक्षेप के बाद रीवा की मां निशा अरोड़ा माफी मांगी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना माफीनामा पोस्ट किया था।
उन्होंने रीवा और करण का आपत्तिजनक वीडियो भी इंस्टाग्राम से हटा लिया था। उन्होंने अन्य बाल कलाकार और उनके अभिभावकों के लिए भी एक संदेश लिखा था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शराब का सेटअप इस्तेमाल करने के लिए मांगी थी माफी
रीवा की मां निशा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, 'मैं अपनी बेटी रीवा अरोड़ा के अकाउंट के लिए बनाए गए वीडियो के लिए माफी मांगती हूं जिसमें मैंने एल्कोहोल के सेटअप का इस्तेमाल किया था। मैं मानती हूं कि एक कलाकार और रोल मॉडल होने के नाते हमें समाज को अच्छी छवि दिखानी चाहिए। मैं सभी बाल कलाकार और उनके अभिभावकों से इस तरह के वीडियो से बचने की अपील करती हूं।'
परिचय
कौन हैं रीवा अरोड़ा?
रीवा विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में अपने शहीद पिता को सलामी देती बेटी वाले उनके दृश्य ने सबको झकझोर दिया था।
वह 'मॉम', 'भारत', 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वह अभिनेत्री के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर रीवा के करीब 84 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे।
वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रोलिंग के बाद निशा ने रीवा की उम्र को लेकर चल रही खबरों का खंडन किया था। उन्होंने सफाई दी थी कि उनकी बेटी बच्ची नहीं है। वह दसवीं में पढ़ती हैं और 13 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।