12 साल की बच्ची नहीं हैं रीवा अरोड़ा, ट्रोल होने पर मां ने दिया जवाब
क्या है खबर?
बाल कलाकार रीवा अरोड़ा बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही थीं।
सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक वीडियो और ड्रेसिंग सेंस के लिए उनकी और उनके माता-पिता की काफी आलोचना हो रही थी।
इन ट्रोलिंग के लपेटे में हनी सिंह, मीका सिंह और करण कुंद्रा जैसे सितारे भी आ गए थे।
अब ट्रोलर्स को रीवा की मां ने जवाब दिया है और बताया कि रीवा बच्ची नहीं हैं।
विवाद
कैसे शुरु हुआ विवाद?
कुछ दिन पहले करण कुंद्रा का एक म्यूजिक वीडियो सामने आया जिसमें वह रीवा के साथ रोमांस करते दिख रहे थे। लोगों ने 38 वर्षीय करण को 12 साल की बच्ची के साथ रोमांस करने के लिए खूब कोसा।
इसके बाद रीवा के ऐसे ही वीडियो मीका सिंह और हनी सिंह के साथ भी सामने आए। सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों ही सितारों की जमकर क्लास ली और उन्हें थोड़ी संजीदगी बरतने की सलाह देने लगे।
आलोचना
लोकप्रियता के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने के लिए मां की आलोचना
एक सोशल मीडिया यूजर ने ध्यान खींचा कि रीवा का अकाउंट उनकी मां संभालती हैं। इसके बाद लोग उनकी मां पर बरस पड़े।
लोगों ने रीवा की मां की यह कहते हुए खूब आलोचना की कि वह लोकप्रियता और पैसों के लिए अपनी 12 साल की बच्ची का इस तरह इस्तेमाल कर रही हैं।
एक यूजर ने यहां तक कहा कि लोकप्रियता के लिए उन्होंने बच्ची का बचपन छीन लिया है। इसके लिए उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
जवाब
मां ने बताया, उम्र को लेकर गलत हैं दावे
कई दिनों की ट्रोलिंग के बाद अब रीवा की मां निशा अरोड़ा ने जवाब दिया है।
निशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दावा किया कि रीवा की उम्र को लेकर चल रही खबरें गलत हैं।
एक पोर्टल से निशा ने कहा कि उनकी बेटी 12 साल की नहीं हैं। फिलहाल वह दसवीं कक्षा में हैं और 13 सालों से मनोरंजन जगत में काम कर रही हैं। उन्होंने जो भी हासिल किया है वह ईमानदारी और नैतिकता के साथ किया है।
परिचय
'उरी' से चर्चा में आई थीं रीवा
रीवा विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में अपने शहीद पिता को सलामी देती बेटी वाले उनके दृश्य ने सबको झकझोर दिया था।
इसके अलावा वह 'मॉम', 'भारत', 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वह अभिनेत्री के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर रीवा के करीब 84 लाख फॉलोअर हैं।
वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।