कैंसर से टूट रहा छवि मित्तल का हौसला, बोलीं- लड़ते-लड़ते थक गई हूं
कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री छवि मित्तल अपनी सेहत को लेकर इंस्टाग्राम पर अपडेट देती रहती हैं। कुछ समय पहले छवि को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसके बाद इलाज और ऑपरेशन की मदद से उन्होंने कैंसर पर जीत पा ली। हालांकि, कैंसर के मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगता है। इस प्रक्रिया में कई बार मरीज मानसिक तौर पर टूटने लगता है। अब छवि ने शेयर किया है कि कैसे उनका सब्र टूट रहा है।
इस सफर से थक रही हैं छवि
छवि ने लिखा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि काश लोग आपका चेहरा देखकर समझ जाते कि आप ठीक नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है। सिर्फ एक यात्री को ही उसके पैर के छालों के बारे में पता होता है। वही जानता है कि उसके कंधों पर कितना बोझ है। धोखा खाया हुआ एक प्रेमी ही जानता है कि उसके दिल में कितना दर्द है।' कुछ दिन पहले छवि ने ऑपरेशन के दाग वाली तस्वीर शेयर की थी।
टूट रहा अभिनेत्री का सब्र
अपनी सेहत के बारे में छवि ने लिखा कि इस ऑपरेशन के दो महीने हो चुके हैं और वह एक नई गर्भवती मां की तरह ठीक महसूस करने के लिए बेताब हैं। वह कैंसर से पहले जिस तरह चीजें कर पाती थीं, वैसे करने के लिए बेसब्र हैं। छवि कहती हैं, 'मैं फिर से सचमुच में मुस्कुराना चाहती हूं। मैं नहीं समझ पाती हूं कि मेरा शरीर क्या कर सकता है और क्या नहीं। मैं लड़ते-लड़ते थक गई हूं।'
शारीरिक के साथ ही भावनात्मक संघर्ष रहा
बता दें स्तन में गांठ महसूस होने के बाद वह इसे दिखाने गई थीं। डॉक्टरों को कैंसर होने की शंका हुई और उन्हें बायोप्सी कराने की सलाह दी गई थी। इसके बाद उनको स्तन कैंसर होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले छवि बता चुकी हैं कि बायोप्सी के नाम से ही वह डर गई थीं और फूट-फूटकर रोई थीं। यह एक भावनात्मक संघर्ष था। बाद में उन्होंने मजबूती से स्थिति का सामना किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
छवि ने 'कृष्णदासी', 'तीन बहुरानियां' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' समेत कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। टीवी के बाद उन्होंने SIT नाम का एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्हें टीवी से ज्यादा लोकप्रियता मिली और वह लोगों की फेवरेट ब्लॉगर बन गईं।
इन हस्तियों ने दी कैंसर को मात
कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री महिमा चौधरी ने खुलासा किया था कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं। महिमा भी सर्जरी कराकर अब रिकवर कर रही हैं। इससे पहले आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने खुलकर अपने ब्रेस्ट कैंसर पर बात की थी। इनके अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां कैंसर को मात दे चुकी हैं। अनुराग बसु, सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला और किरण खेर जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग स्वस्थ होकर अब साधारण जिंदगी जी रहे हैं।