
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का टीजर जारी, छत्रपति संभाजी महाराज बन खूब चमके अभिनेता
क्या है खबर?
'बैड न्यूज' की सफलता का आनंद उठा रहे विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'छावा' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
फिल्म में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी राजे का किरदार निभा रहे हैं।
'छावा' का टीजर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान जारी किया गया है, जिसने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया।
छावा
योद्धाओं से लड़ते दिखे विक्की
'छावा' के टीजर में विक्की खूब दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के किरदार में विक्की फब रहे हैं।
विक्की को संभाजी के रूप में अकेले ही सैकड़ों योद्धाओं से लड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि उन पर हर तरफ से हमला हो रहा है।
इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों पहले हुए हवाई युद्ध पर आधारित होगी।
फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
#Chhava teaser 💥🔥#VickyKaushal in a never-seen-before avatar 🔥 🥵 #ChhavaTeaser #Chhava#LaxmanUtekar #Chava #MaddockFilms #Stree2 #ShraddhaKapoor #AkshayKumar pic.twitter.com/dvpt6B4Cy3
— Siddharth (@sid23cool) August 14, 2024