मध्य प्रदेश के बाद गोवा में टैक्स फ्री हुई 'छावा', मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की घोषणा
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खुद इसकी घोषणा की।
यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।
गोवा के मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म 'छावा' गोवा में कर-मुक्त होगी।'
छावा
छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती है फिल्म
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह फिल्म महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने 'देव, देश और धर्म' के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
'छावा' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन लक्ष्मण उतेकर हैं। विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी इस फिल्म अभिनय किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
छत्रपती संभाजी महाराज की जय!
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) February 19, 2025
It gives pleasure to me to announce that movie "Chhava" based on the life & sacrifice of Chhatrapati Sambhaji Maharaj, will be Tax Free in Goa.
The Movie exploring the valor, courage of Chhatrapati Sambhaji Maharaj for Dev, Desh and Dharma played…