विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में कमाई करने बाद OTT पर कहां होगी रिलीज?
क्या है खबर?
काफी समय से विक्की कौशल फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म आज यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, वहीं समीक्षकों की ओर से भी फिल्म को हरी झंडी मिली है।
अब 'छावा' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
OTT
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। लिहाजा यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म का प्रीमियर अप्रैल के अंत तक हो सकता है।
कहा जा रहा है कि निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच अच्छा सौदा हुआ है। फिलहाल निर्माताओं की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
छावा
पीरियड ड्रामा फिल्म है 'छावा'
'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
इसमें महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है। औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।
आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।