Page Loader
फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक इस दिन होगा रिलीज, बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक इस दिन होगा रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh),

फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक इस दिन होगा रिलीज, बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

Mar 27, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

साल 2005 में आई एसएस राजामौली और प्रभास की सुपरहिट फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। सोमवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है। 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।

छत्रपति

ऐसी है फिल्म की कहानी 

पेन स्टूडियोज द्वारा निर्देशित यह फिल्म डॉ जयंतीलाल गडा द्वारा निर्मित है। वीवी विनायक 'छत्रपति' के हिंदी रीमके का निर्देशन करेंगे। इस खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने की है। साल 2005 में रिलीज हुई 'छत्रपति' एक ऐसे युवक की कहानी हैं, जो अपने खोए हुए परिवार की तलाश में है। इसमें प्रभास के अलावा श्रिया सरम, वेणु माधव, प्रदीप रावत और भानु प्रिया मुख्य भूमिका में थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट