बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' बनी 60 करोड़ी, 'मुंज्या' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक महीना पूरा होने जा रहा है। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म में कार्तिक की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। अब 'चंदू चैंपियन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। उधर, शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' चौथे सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
'चंदू चैंपियन' ने 21वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार 'चंदू चैंपियन' ने 37 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60.36 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है। कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
100 करोड़ रुपये की ओर 'मुंज्या'
'मुंज्या' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे गुरुवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 97 करोड़ रुपये हो गया है। 'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।