
चंद्रिका रवि बनीं अमेरिकी रेडियो शो की मेजबानी करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री
क्या है खबर?
भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री चंद्रिका रवि एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आई हैं, जिससे उनके प्रशंसक भी फूले नहीं समाएंगे।
दरअसल, चंद्रिका जल्द ही एक अमेरिका के रेडियाे टॉक शो की मेजबानी करती नजर आने वाली हैं। इसका नाम है 'द चंद्रिका रवि शो'।
खास बात यह है कि अमेरिकी रेडियो शो की मेजबानी करने वाली वह भारत की पहली अभिनेत्री बन गई हैं।
खुशी
ये मौका पाकर बेहद खुश हैं अभिनेत्री
इस शो में चंद्रिका अपने अनुभवों और संघर्षों को साझा करती नजर आएंगी। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। उनके इसी संघर्ष से प्रेरित होकर रुकस एवेन्यू रेडियो के संस्थापक सैमी चंद ने उन्हें यह मौका दिया है।
इस पर चंद्रिका ने कहा, "यह एक बेहतरीन अनुभव रहा है, लेकिन थोड़ा तनावपूर्ण भी था। कैमरे के पीछे रहना एक नया अनुभव है। लोग मुझे मेरे वास्तविक रूप में देख पाएंगे। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
बयान
लंबे समय से शो पर काम कर रही थीं चंद्रिका
चंद्रिका बोलीं, "मैं लंबे समय से अपने इस टॉक शो पर काम कर रही थी। अब आखिरकार मैंने सफलता हासिल कर ली है। बस और इंतजार नहीं कर सकती।"
अमेरिका में रेडियो शो होस्ट करने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर वह कहती हैं, "मैं पहली हो सकती हूं, लेकिन मैं आखिरी नहीं। मैं निजी जिंदगी में कौन हूं, यह बताने और अपनी आवाज का इस्तेमाल करने के लिए एक मंच का मिलना, मेरे लिए किसी इनाम की तरह है।"
भूमिका
शो की सह-निर्माता भी हैं चंद्रिका
चंद्रिका इस शो की सह-निर्माता भी हैं। यह अमेरिका के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक आईहार्ट रेडियो पर प्रसारित होगा।
शो हर गुरुवार को सुबह 7:30 बजे भारत के समय पर आईहर्ट रेडियो और रुकस एवेन्यू रेडियो पर प्रसारित होगा। इसका पूरा एपिसोड हर शुक्रवार को यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।
चंद्रिका जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक में दिखेंगी। पिछली बार वह इसी फिल्म को लेकर चर्चा में आई थीं।
सफरनामा
तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकी हैं चंद्रिका
बता दें कि चंद्रिका ने तमिल,तेलुगु और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'इरुट्टू अराईल मुराट्टू कुथु' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
चंद्निका ने 3 साल की उम्र से डांस और अभिनय सीखना शुरू कर दिया था। फिर 16 साल की उम्र में उन्होंने दुनियाभर के थिएटर, फिल्म इंडस्ट्री और टीवी में काम करना शुरू किया।
2014 में चंद्रिका 'मिस मैक्सिम इंडिया' में रनर-अप रहीं थीं।