
कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' के लिए करना होगा और इंतजार, रिलीज तारीख टली
क्या है खबर?
कंगना रनौत जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से वह अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर चर्चा में हैं।
ताजा खबर यह है कि निर्माताओं ने 'चंद्रमुखी 2' की निर्धारित रिलीज तारीख को स्थगित कर दिया है।
अब यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी खत्म नहीं हुआ है।
बता दें, पहले यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।
चंद्रमुखी 2
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
'चंद्रमुखी 2' में कंगना तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी। इसमें कंगना विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी।
फिल्म में वडिवेलु, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, रवि मारिया, कार्तिक श्रीनिवासन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पी वासु के निर्देशन में बनी 'चंद्रमुखी 2' तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड और हिंदी में रिलीज होगी।
इसका निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Chandramukhi2 postponed to September 28th in order to have more time for post production and VFX works pic.twitter.com/TMrwyxfXkX
— Karthik Ravivarma (@Karthikravivarm) September 8, 2023