बॉक्स ऑफिस पर चला कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' का जादू, पहले दिन की इतनी कमाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चंद्रमुखी 2' बीते गुरुवार (28 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म के जरिए उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है।
समीक्षकों के साथ-साथ 'चंद्रमुखी 2' को दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिसके चलते फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार किया है।
अब 'चंद्रमुखी 2' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
बॉक्स ऑफिस
60 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'चंद्रमुखी 2' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।
'चंद्रमुखी 2' में राघव लॉरेंस, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, सुभिक्षा कृष्णन, रवि मारिया, कार्तिक श्रीनिवासन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पी वासु के निर्देशन में बनी 'चंद्रमुखी 2' तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड और हिंदी में रिलीज हुई है।
सीक्वल
'चंद्रमुखी' का सीक्वल है 'चंद्रमुखी 2'
'चंद्रमुखी 2' 2015 में आई फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नयनतारा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।
इस हॉरर फिल्म का निर्देशन भी पी वासु ने किया था।
19 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'चंद्रमुखी' की कहानी एक भूतिया बंगले पर आधारित थी, जिसमें एक नर्तकी की आत्मा बदला लेना आती है।