सेलिना जेटली का पितृसत्तात्मक समाज पर तंज, बोलीं- महिलाओं के हर कदम पर उठते हैं सवाल
सेलिना जेटली भले ही पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार साझा करती हैं। ऐसे में वह आलोचना का भी शिकार हो जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री को लेकर एक शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका उन्होंने वीडियो जारी कर करारा जवाब दिया। अब सेलिना ने इस बारे में बात की है।
सबसे पहले जानिए पूरा मामला
सेलिना के लिए एक शख्स ने कमेंट कर लिखा था, 'डियर सेलिना,तुम्हारा काम बिकिनी या न्यूड होकर अपनी नुमाइश करना है, ना कि अंतरराष्ट्रीय मामलों पर अपनी राय देना।' ऐसे में सेलिना ने उसे जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज में देसी भाषा में एक रील बनाई और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने लिखा, 'औरतें बिकी तो तवायफ हुईं, मर्द बिके तो दूल्हा बन गए। मैं ऐसे लोगों से तंग आ गई हूं, जो औरतों पर हमला बोलते हैं।'
क्या कहना है सेलिना का?
हिंदुस्तान टाइम्स से सेलिना ने कहा, "कभी-कभी अपने लिए खड़ा होना जरूरी होता है और अगर आप अपने साथ कई अन्य लोगों के लिए भी आवाज उठा रहे हैं तो यह बढ़िया है।" अभिनेत्री कहती हैं कि उन्होंने ट्रोल करने वाले शख्स को जवाब देने के लिए एक कॉमेडी रील का इस्तेमाल किया है। वह एक अभिनेत्री हैं और ऐसे में जानती हैं कि उनकी बातों का कितना प्रभाव पड़ेगा इसलिए, वह अपने तौर-तरीकों से वाकिफ हैं।
महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर की बात
सेलिना ने इस दौरान समाज में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि आज भी इस पुरुष प्रधान दुनिया में महिलाओं को बाहरी समझा जाता है। उनका कहना है कि महिलाओं के हर कदम पर सवाल उठाए जाते हैं और उन्हें अपना बचाव करना पड़ता है। स्वतंत्र महिलाओं के प्रति सबका नकारात्मक दृष्टिकोण रहता है, जिसके चलते न सिर्फ उनके नाम रख दिए जाते हैं, बल्कि उन्हें आलोचना भी सहनी पड़ती है।
"हर मोड़ पर महिलाओं को आंका जाता है"
सेलिना कहती हैं कि कई बार महिलाओं को चीजें नजरअंदाज करनी पड़ती हैं तो कई बार जवाब देना जरूरी होता है। उन्होंने सवाल पूछा कि अभिनेत्रियों को लेकर इस तरह के लोग ऐसी धारणा क्यों बनाते हैं? कोई इस नकारात्मकता से कैसे दूर रह सकता है? वह कहती हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि महिला ने क्या कुछ हासिल किया है, उसे हर मोड़ पर अपना बचाव करना पड़ता है और उसके हर कदम को आंका जाता है।
ऐसा रहा सेलिना का फिल्मी सफर
सेलिना ने 2003 में फिल्म 'जानशीन' से मनोरंजन जगत में कदम रखा था। इसके बाद वह 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसे कई फिल्मों में दिखीं। 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।