
सेलिना जेटली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पाकिस्तानी समीक्षक को पड़ा भारी, विदेश मंत्रालय पहुंचा मामला
क्या है खबर?
सेलिनी जेटली भले ही बॉलीवुड से काफी समय से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।
कुछ समय पहले खुद को पाकिस्तानी हिंदी फिल्म समीक्षक और पत्रकार कहने वाले एक शख्स ने सेलिना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सेलिना ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत भारत के राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी।
अब कार्रवाई करते हुए महिला आयोग की ओर से मामले को विदेश मंत्रालय ले जाया गया है।
विस्तार
क्या था मामला?
कुछ महीने पहले खुद को फिल्म समीक्षक और पत्रकार बताने वाले पाकिस्तान के उमर संधू ने अभिनेत्री के खिलाफ एक ट्वीट किया था।
उसने लिखा था कि सेलिना बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री हैं, जो फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान, दोनों के साथ सोई हैं।
इस ट्वीट पर सेलिना ने इस शख्स को फटकार लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में मामले आने के बाद अभिनेत्री ने सरकार का आभार जताया है।
विस्तार
लोगों का मिला समर्थन- सेलिना
सेलिनी ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर कार्रवाई अमल में लाने की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से मिला पत्र भी साझा किया है।
अभिनेत्री ने घटना की जानकारी देने के साथ दावा किया था कि ऑस्ट्रिया में उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाया जा रहा था।
सेलिना ने बताया कि फर्जी दावों पर दी गई उनकी प्रतिक्रिया वायरल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें लोगों का खूब समर्थन मिला और इसमें पाकिस्तानी नागरिक भी थे।
बयान
कानूनी सहारा न मिलने पर पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग
सेलिना ने लिखा, 'यह शख्स लगातार सोशल मीडिया पर अपना स्थान बदलता रहता है, लेकिन पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। ऐसे में मेरे लिए कानूनी सहारा लेना संभव नहीं था और वह सीमा पार से मेरे चरित्र पर हमला कर रहा था।'
उन्होंने लिखा, 'मैं मामले को भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग लेकर गई। वहां शिकायत पर संज्ञान लेकर मामले में कार्रवाई करने के लिए विदेश मंत्रालय के सम्मानित संयुक्त सचिव (PAI प्रभाग), विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया।'
बयान
तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग
सेलिना ने बताया कि आयोग को पत्र के माध्यम से विदेश मंत्रालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
मंत्रालय ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इस मामले को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष उठाया है और घटना की तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।
अभिनेत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग, विदेश मंत्रालय और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
सेलिना ने कहा कि उन्हें एक भारतीय महिला होने पर गर्व महसूस हो रहा है।
बयान
मेरे चरित्र पर ही नहीं, यह मेरे गुरु पर हमला था- सेलिना
सेलिना ने लिखा, 'यह सिर्फ मेरे चरित्र पर खुले हमले की लड़ाई नहीं थी, बल्कि मेरी निष्ठा, मातृत्व, परिवार और मेरे गॉड फादर और मेरे गुरु फिरोज खान पर हमला था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।'
उन्होंने लिखा, 'उन्होंने मुझे जो प्यार, सम्मान और करियर दिया, उसके लिए मैं सदैव आभारी हूं। मैं भारतीय सेना के युद्ध नायक की बेटी हूं और अपनी आखिरी सांस तक इससे लड़ने वाली हूं। भले ही मुझे इसके लिए पाकिस्तान जाना पड़े।'
जानकारी
सेलिना का बॉलीवुड में सफर
सेलिना ने 2003 में फिरोज की फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'अपना सपना मनी मनी', 'नो एंट्री' और 'गोलमाल रिटर्न्स' सहित कई फिल्मों में दिखीं। 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी करने वह विदेश चली गईं।