राजकुमार राव से लेकर सान्या मल्होत्रा तक, इन सितारों ने रियलिटी शो में झेला रिजेक्शन
बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने के लिए हर रोज लड़के-लड़कियां सपनों की नजरी मुंबई पहुंचते हैं। जहां कुछ जल्द ही शोहरत पा जाते हैं, वहीं ज्यादातर सितारों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। कई कलाकार पहली सीढ़ी के तौर पर रियलिटी शो में अपना हुनर दिखाने पहुंचते हैं, लेकिन अफसोस इन्हें रिजेक्शन मिलता है। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही सितारों से मिलवाएंगे, जिन्हें रियलिटी शो में रिजेक्शन मिला, लेकिन अब वह बॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं।
राजुकमार राव
अपने शानदार अभिनय कौशल से बॉलीवुड में नाम और पहचान बनाने वाले राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच राजकुमार ने खुलासा किया है कि वह रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में एक प्रतियोगी के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थे, तब वह अपने छोटे भाई के साथ ऑडिशन के लिए मुंबई गए थे, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
आयुष्मान खुराना
लीग से हटकर मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बेशक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू कर और फिर 'MTV रोडीज सीजन 2' जीतकर पहचान बनाई हो। लेकिन उन्होंने 2003 में 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज' सीजन 1 के लिए प्रयास किया था। उन्हें मिले रिजेक्शन की वजह अभिनेता का लुक था। हालांकि, उन्होंने इसके बावजूद भी हार नहीं मानी और बॉलीवुड फिल्में पाने का प्रयास किया और सफल रहे।
कपिल शर्मा
लाफ्टर किंग के नाम से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को बेशक आज पूरी दुनिया जानती हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। दरअसल, कपिल ने अमृतसर में 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 2007 में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भाग लिया और विजेता बनकर उभरे। इस जीत के बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सान्या मल्होत्रा
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीता। वह अपनी एक फिल्म का प्रचार करने के लिए 'डांस दीवाने 3' में आई थीं और तब उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे 2015 में उन्होंने एक डांस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, शो में जज की कुर्सी पर बेठे डासिंग गुरू धर्मेश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।