वरुण धवन से सलमान खान तक, गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ये नामी कलाकार
सिनेमा की दुनिया में धमाल मचाने वाले सितारे बड़े पर्दे पर बेहद फिट और एक्टिव नजर आते हैं। ऐसे में उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। फिल्मों में हंसते और एक्शन करते नजर आने वाले इन कलाकारों में कुछ सितारे गंभीर बीमारियों से पीड़ित होते हैं। हालांकि, उनकी बीमारी के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं होती है। चलिए आज उन सितारों के बारे में जानते हैं, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ना केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि वह शानदार इंसान भी हैं। सलमान के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हैं, लेकिन शायद ही कोई यह बात जानता होगा कि पर्दे पर एक्शन करते नजर आने वाले अभिनेता को ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया है। यह न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसकी वजह से कई बार इंसान आत्महत्या करने तक की सोचने लगता है। इसमें चेहरे की नसों दर्द होता है और इसे दर्दनाक बीमारियों में गिना जाता है।
अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कुली' की शूटिंग हुए हादसे को शायद ही उनका कोई प्रशंसक भूल सकता है। इस घटना ने उनके अंदरूनी अंगों में काफी चोट पहुंचाई थी, जिसकी वजह से उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया था। उनका लिवर 75 प्रतिशत खराब हो गया था। अमिताभ इसके कारण वह नियमित एक ही तरह का खाना खाते हैं। यह भी कहा जाता है कि वह खाने से ज्यादा दवाइयां खाते हैं।
सामंथा रुथ प्रभु
दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सामंथा ने खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस यानी पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शा नामक बीमारी से जूझ रही हैं। यह एक ऑटो इम्यून बीमारी है, जिसमें त्वचा संंबंधी दिक्कतें होती हैं। अभिनेत्री इस बीमारी के कारण बेहद परेशान हो गई थीं और उन्होंने इसके कारण अभिनय से लंबा ब्रेक लिया था।
वरुण धवन
फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते और इधर-उधर कूदते नजर आने वाले वरुण धवन वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से पीड़ित हैं । वरुण ने अपनी बीमारी का खुलासा खुद करते हुए बताया था कि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्रेशर फील होने लगा था। बताया जता है कि इस बीमारी के कारण शख्स अपने शरीर का बैलेंस खो देता है। अभिनेता इससे निपटने के लिए लगातार दवाइयों का सहारा ले रहे हैं।
ये सितारे भी हैं बीमारी से ग्रसित
इन सितारों के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी 5 साल की उम्र से ही अस्थमा से पीड़ित हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था और यही कारण है कि वह दीवाली पर पटाखे ना जलाने की अपील करती हैं। सोनम कपूर छोटी सी उम्र में ही मधुमेह का शिकार हो गई थीं। इसके कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, अब वह अपने आप को फिट रखने के लिए सभी कदम उठाती हैं।