फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, किए गए ये बदलाव
क्या है खबर?
अभिनेता अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म कल यानी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब सेंसर बोर्ड ने 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है।
रिपोर्ट
कामुक आवाज को किया गया 50% कम
इस फिल्म हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म 2 घंटे 23 मिनट और 44 सेकंड लंबी होगी। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर शब्दों पर कैंची चलाई है।
फिल्म में इस्तेमाल हुई कामुक आवाज को 50% कम कर दिया गया है, वहीं 'मोदी जी' शब्द को 'सरकार' और 'हरियाणवी' शब्द को 'एक गैंग' से बदल दिया।
फिल्म
'मेरे हसबैंड की बीवी' में हर्ष गुजराल भी दिखेंगे
'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
हर्ष गुजराल इस फिल्म में अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।