नाम बदलने के कारण CBFC ने फिल्म 'भवई' के निर्माताओं को जारी किया नोटिस
'स्कैम 1992' में अपने शानदार अभिनय से प्रतीक गांधी ने सभी का दिल जीता था। वर्तमान में वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी फिल्म 'भवई' को लेकर लाइम लाइट में हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'रावण लीला' रखा गया था। हाल में फिल्म का नाम बदला गया है। अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के नाम बदलने को लेकर निर्माताओं को नोटिस जारी किया है।
मेकर्स ने किया सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियमों का उल्लंघन
CBFC ने इस फिल्म के शीर्षक बदलने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। फिल्म के टाइटल में बदलाव CBFC द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के बाद किया गया था, जो कि सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियमों का उल्लंघन है। CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किए जाने के बाद निर्माताओं से स्पष्टीकरण मांगा है। इसे CBFC के दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना जा रहा है। अब फिल्म की टीम को इस नोटिस का जवाब देना होगा।
CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने क्या कहा?
इस संबंध में CBFC के चेयरमैन और मशहूर कलाकार प्रसून जोशी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "CBFC ने 'भवई' के निर्माताओं से प्रमाणन नियमों का उल्लंघन करने और फिल्म की सामग्री के साथ छेड़छाड़ करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। CBFC ने हमेशा अपने दिशानिर्देशों पर खरा उतरने की कोशिश की है और प्रमाणन प्रक्रिया को यथासंभव सुचारू और व्यवस्थित बना कर रखा है।"
मेकर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी- प्रसून
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि CBFC नियमों के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करेगा। प्रसून ने बताया कि CBFC द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि नियम एवं दिशानिर्देशों के अनुसार मेकर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। निर्माताओं ने मंगलवार को बयान जारी करके घोषणा की थी कि 'रावण लीला' का शीर्षक बदलकर 'भवई' रखा गया है। यह कदम दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया था।
1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
यह प्रतीक की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में प्रतीक के अलावा ऐंद्रिता रे, राजेंद्र गुप्ता, राजेश शर्मा और अभिमन्यु सिंह प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे। यह एक म्यूजिकल फिल्म है, जो 1 अक्टूबर को थिएटर में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है। डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म गुजरात की लोकप्रिय लोक नाट्य कला भवई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की पटकथा श्रेयस अनिल लोलेकर ने लिखी है।