'दृश्यम 2' की हिन्दी रीमेक के प्रोड्यूसर कुमार मंगत के खिलाफ केस दर्ज, जानिए कारण
साल की शुरुआत में आई मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने की चर्चा होने लगी थी। बीते मंगलवार को ऐलान किया गया था कुमार मंगत ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह प्रोजेक्ट कानूनी विवाद में फंस गया है। हिन्दी रीमेक 'दृश्यम' को को-प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मंगत के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ मामला?
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स का कहना है कि हिन्दी रीमेक के पहले पार्ट 'दृश्यम' को वायकॉम 18, पनोरमा स्टूडियोज और मंगत द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। ऐसे में 'दृश्यम 2' के राइट्स को केवल पनोरमा स्टूडियो को कैसे बेचा जा सकता है। इसी के मद्देनजर मंगत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगत को कहा है कि उन्हें प्रोजेक्ट से अलग नहीं किया जा सकता।"
जल्द होगी केस की पहली सुनवाई
सूत्र ने कहा, "वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगत को यह कहा कि वो खुद या किसी और के साथ मिलकर 'दृश्यम 2' नहीं बना सकते। इसके बावजूद मंगत ने आगे बढ़कर प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस बात से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवायी है। इस केस में पहली सुनवाई बहुत जल्द होने वाली है।" इस विवाद के संबंध में मंगत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर हुई थी रिलीज
'दृश्यम 2' के निर्देशक जीतू जोसेफ ने कहा था, "हमें बहुत खुशी हो रही है 'दृश्यम 2' का हिन्दी रीमेक बनने जा रहा है। इससे इसकी शानदार कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी। यह हमारे लिए खुशी की बात है। मैं इसकी रीमेक को लेकर उत्साहित हूं।" बता दें कि साल की शुरुआत में 'दृश्यम 2' सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अभिनेता मोहनलाल को 'दृश्यम 2' में अभिनय के लिए सराहना मिली थी।
हिन्दी रीमेक 'दृश्यम' की कहानी है रोचक
फिल्म में एक ऐसे चौथी पास शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो केबल ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां है। एक दिन उनकी लाइफ में एक लड़का आता है, जो उनकी बेटी का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगता है। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारी तब्बू का बेटा है। फिल्म की कहानी और इसके किरदार आपको अंत तक बांधे रखने में सफल रहते हैं।
'दृश्यम 2' में फिर दिख सकते हैं अजय और तब्बू
मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की कहानी 'दृश्यम' की कहानी से छह साल आगे है। 'दृश्यम 2' में जॉर्जकुट्टी का परिवार एक बेहतर जीवन व्यतीत करता है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब पुराने केस में यह परिवार फंस जाता है। फिलहाल 'दृश्यम 2' की हिन्दी रीमेक में फिर से अजय देवगन और तब्बू के साथ दिखने की खबरें सामने आ चुकी हैं। 2015 में आई अजय की 'दृश्यम' 2013 में इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की रीमेक थी।