'आदिपुरुष' को लेकर प्रभास और सैफ समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' काफी समय से विवादों में है। कई संगठनों ने फिल्म के खिलाफ अपना विरोध जताया है। अब प्रभास और सैफ अली खान समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि फिल्म के टीजर में भगवान राम, सीता, हनुमान और रावण का गलत चित्रण किया गया है। इसी वजह से मामला कोर्ट में पहुंच गया है।
27 अक्टूबर को दर्ज होगा शिकायतकर्ता का बयान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने वकील हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए फिल्ममेकर ओम राउत, प्रभास और सैफ सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। कोर्ट ने शिकायतकर्ता के बयान के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय की है। शिकायतकर्ता हिमांशु का मानना है कि मेकर्स ने टीजर के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
हाल में 'आदिपुरुष' के खिलाफ दायर की गई थी याचिका
हाल में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग करते हुए दिल्ली की एक कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां में अनुचित और गलत तरीके से दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील राज गौरव ने अपनी याचिका में निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक व सह-निर्माता ओम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
देश के कई हिस्सों में मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायतें
देश के कई हिस्सों में विरोध के बीच फिल्म के कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दैनिक जागरण के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा किया गया है। फिल्म पर रामायण की भूल भावना के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी फिल्म के निर्देशक ओम, लेखक मनोज मुंतशिर और सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने लिए तहरीर दी गई थी।
टीजर रिलीज होते ही विवादों में आ गई थी फिल्म
बहुत धूमधाम से 2 अक्टूबर को अयोध्या में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था। हालांकि, टीजर रिलीज होते ही फिल्म के कलाकारों का लुक देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे। रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान की आंखों में काजल और लंबी दाढ़ी के कारण लोगों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस्लामिक लुक दिया गया। लोगों को राम के साथ-साथ माता सीता का लुक भी पसंद नहीं आया।
मेकर्स ने दी सफाई
निर्देशक ओम अपनी सफाई दे चुके हैं, फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में लेखक मनोज मुंतशिर ने भी तमाम आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने बताया था कि मात्र टीजर देखकर फिल्म का आंकलन नहीं करना चाहिए।
'आदिपुरुष' का हिस्सा हैं ये कलाकार
'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। पहली बार दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।