बिहार में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर अनुपम खेर और सहयोगियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
बॉलीवुड और विवादों का बहुत पुराना नाता है। बॉलीवुड का शायद ही कोई स्टार होगा जो विवादों से दूर रह पाया होगा। हाल ही में पॉलिटिकल ड्रामा 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारे में गर्मी बढ़ गई है। फिल्म के ट्रेलर पर विवाद थमा नहीं था कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और उनके सहोगियों के ख़िलाफ़ बिहार की एक कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।
कोर्ट में 8 जनवरी को होगी सुनवाई
शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के ज़रिए कुछ बड़े लोगों की छवि को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास किया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुज़फ़्फ़रपुर के चीफ़ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह केस फ़ाइल किया है। कोर्ट ने केस स्वीकार कर लिया है और इसपर सुनवाई 8 जनवरी को होनी तय हुई है। सुधीर ने कहा है कि अनुपम खेर और अक्षय खन्ना ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संजय बारु की छवि को नुक़सान पहुँचाया है।
कई लोग फिल्म को बता रहे हैं भाजपा का प्रोपेगंडा
अपनी याचिका में सुधीर ने कहा है कि फिल्म के कारण उनकी व उनके जैसे कई अन्य लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि फिल्म के ज़रिए सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की छवि को नुक़सान पहुँचाया गया है। फिल्म के कलाकारों के अलावा सुधीर ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज करवाई है। कई लोग इस फिल्म को भाजपा का प्रोपेगंडा भी बता रहे हैं।
संजय बारु की किताब पर आधारित है फिल्म
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की किताब पर आधारित है। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारु के किरदार में हैं। इसके अलावा सुजेन बर्नर्ट, अहाना कुमार और अर्जुन माथुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।