
'कैरी ऑन जट्टा' की टीम फिर मचाएगी धमाल, गिप्पी ग्रेवाल ने की चौथे भाग की घोषणा
क्या है खबर?
2012 में आई गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था, जिसके चलते निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वल बनाया, जो 2018 में रिलीज हुआ था।
दोनों फिल्मों की अपार सफलता के बाद इसी साल सिनेमाघरों में आई 'कैरी ऑन जट्टा' की तीसरी किस्त ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया था।
अब एक ऐसी खबर आई है, जिससे दर्शक झूम उठेंगे।
दरअसल, गिप्पी ने 'कैरी ऑन जट्टा' के चौथे भाग का ऐलान कर दिया है।
कैरी ऑन जट्टिए
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
गिप्पी ने 'कैरी ऑन जट्टा' की चौथी किस्त 'कैरी ऑन जट्टिए' की घोषणा कर दी है। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है।
इसमें सरगुन मेहता, जैस्मीन भसीन, सुनील ग्रोवर, जसविंदर भल्ला, नासिर चिन्योति, निर्मल ऋषि और रूपिंदर रूपी जैसे सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन समीप कांग द्वारा किया जा रहा है।
'कैरी ऑन जट्टिए' गिप्पी ग्रेवाल, कुमार मंगत पाठक, रवनीत कौर ग्रेवाल, अभिषेक पाठक, विनोद असवाल और दिव्य धमीजा द्वारा निर्मित है।