Page Loader
बॉक्स ऑफिस: पहले दिन फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' की अच्छी शुरुआत, इतनी की कमाई
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने की अच्छी शुरुआत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gippygrewal)

बॉक्स ऑफिस: पहले दिन फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' की अच्छी शुरुआत, इतनी की कमाई

Jun 30, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल मौजूदा वक्त में अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है। समीप कांग द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसे समीक्षकों और दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पहले ही दिन 'कैरी ऑन जट्टा 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में कामयाब रही।

बॉक्स ऑफिस 

दुनियाभर में कमाए 8 करोड़ रुपये 

पिंकविला के अनुसार, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने रिलीज के पहले दिन (गुरुवार) भारत में 5.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 8 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने में सफल रही। 'कैरी ऑन जट्टा 3' में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी भी हैं। इसका निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' देख चुके हैं।