यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने किया बॉलीवुड का रुख, अमिताभ और अजय देवगन के साथ आएंगे नजर
मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी आज एक ऐसा नाम बन चुका है जिससे सोशल मीडिया यूजर्स अच्छी तरह वाकिफ होंगे। शायद ही कोई होगा जिसने कैरी मिनाटी का नाम न सुना हो। इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचाने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी अब बॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है पहली ही फिल्म में उन्हें इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिल गया है।
कैरी मिनाटी ने की पुष्टि
दरअसल, कुछ समय पहले ही अजय और अमिताभ की अगली फिल्म 'मेडे' का ऐलान किया गया है। अब इस फिल्म में कैरी मिनाटी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, "मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की टीम की ओर से कॉल आया था, जो अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हैं। इसका मतलब है कि मैं जल्द ही उनके साथ काम करने वाला हूं।"
लोगों का मनोरंजन करना ही है मकसद- कैरी मिनाटी
कैरी मिनाटी का कहना है, "मेरा मकसद लोगों का मनोरंजन करना है। मैं हर चीज का अनुभव लेना चाहता हूं। मैंने इस फिल्म के लिए इसीलिए हांमी भरी क्योंकि इसमें एक तरह से मुझे अपना ही किरदार निभाना है। जो मेरे लिए आसान होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मै हर दिन खाते, सोते और जीते हुए अपना कैरेक्टर प्ले करता हूं। मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।"
स्पेशल रोल में दिखेंगे कैरी मिनाटी
यूट्यूबर का कहना है कि इस फिल्म में उन्हें एक स्पेशल और छोटे से रोल में ही देखा जाएगा। बता दें कि 'मेडे' में रकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर और आकांक्षा सिंह भी अहम किरदारों में दिखेंगे। कुछ दिन पहले ही अजय देवगन ने हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म की शूटिंग भी शुरू की है। अजय इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा वह इसके साथ निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी जुड़े हैं।
जानिए कौन है कैरी मिनाटी
गौरतलब है कि अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं। जिसमें वह दूसरे लोगों के काम को रोस्ट करते हैं। पिछली बार वह लॉकडाउन में सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक मशहूर टिक टॉकर आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। उनके यह वीडियो देश का सबसे ज्यादा लाइक होने वाला वीडियो बना था। हालांकि, बाद में इस वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था।