
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: भारतीय दर्शक कब और कहां देख पाएंगे यह कार्यक्रम?
क्या है खबर?
मेट गाला 2025 के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन इस साल 13 से 24 मई के बीच किया गया है। यह सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है।
इस समारोह में साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों का चयन किया जाता है, वहीं रेड कार्पेट पर अभिनेत्रियां जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
आइए जानें भारतीय दर्शक इस कार्यक्रम को कब और कहां देख पाएंगे।
समय
कब और कहां देख पाएंगे यह शो?
कान्स फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 13 मई को हर बार की तरह फ्रांस के कान्स शहर में सुबह 11:00 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय दर्शक इस कार्यक्रम को दिन में 2:30 बजे से देख सकते हैं।
Brut के जरिए इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियर होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा कान्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हर अपडेट देगा।
सितारे
आलिया भट्ट कर रहीं डेब्यू
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 भारत के लिए कई मायनों में खास है। इस साल आलिया भट्ट इस कार्यक्रम में कदम रखने जा रही हैं। वह वैश्विक राजदूत के रूप में लॉरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ऐश्वर्या राय, जैकली फर्नांडिस और जाह्नवी कपूर भी रेड कार्पेड पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
कान्स में अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' दिखाई जाएगी। इसके अलावा 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन के तहत करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' का भी प्रीमियर होगा।