
कान्स 2025: दूसरी बार रेड कार्पेट पर दिखीं उर्वशी रौतेला, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज बीते 13 मई को हुआ और यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
इस समारोह में लगातार भारतीय सितारे अपना जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं।
अब तक जैकलीन फर्नांडिस, नितांशी गोयल और नैन्सी त्यागी का कान्स 2025 में जलवा देखने को मिली, वहीं उर्वशी रौतेला दूसरी बार रेड कार्पेट पर चलती नजर आईं।
तस्वीरें
काले रंग का गाउन पहने दिखीं उर्वशी
कान्स से उर्वशी का दूसरा लुक सामने आ गया है, जिसमें वह काले रंग का गाउन पहने नजर दिखीं। इसके साथ उन्होंने एक गुलाबी रंग का पर्स लिया था।
इससे पहले कान्स में उर्वशी ने रंग-बिरंगा ऑफ शोल्डर गाउन पहना था और उन्होंने सिर पर एक ताज भी सजाया था।
वह हाथ में एक क्रिस्टल तोता क्लच लिए भी दिखीं, जिसकी कीमत 4.60 लाख रुपये है।
बता दें उर्वशी इससे पहले भी कान्स का हिस्सा बन चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Urvashi Rautela at the Cannes Film Festival 2025 🖤/1#Urvashi #UrvashiRautela pic.twitter.com/mndnSK2Da2
— WV - Media (@wvmediaa) May 19, 2025