
कान्स 2025: रेड कार्पेट पर छाईं उर्वशी रौतेला, बैग ने खींचा सबका ध्यान; जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज हो चुका है।
इस बार कई भारतीय सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इन्हीं में एक नाम उर्वशी रौतेला का है।
13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री का बेहद अलग अंदाज देखने को मिला।
कान्स 2025 से उर्वशी का लुक सामने आ चुका है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
लुक
उर्वशी का लुक हो रहा वायरल
कान्स 2025 में उर्वशी ने रंग-बिरंगा ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इसे साथ उन्होंने सिर पर एक ताज भी सजाया।
अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्वशी ने बहुत सारी रंग-बिरंगी ज्वेलरी भी पहनी हुई थी।
इसके साथ हाथ में ब्रेसलेट और अंगूठी के अलावा वह एक क्रिस्टल तोता क्लच लिए दिखीं, जिसकी कीमत 4.60 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि उर्वशी इससे पहले भी कान्स का हिस्सा बन चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Wow!#UrvashiRautela carries a crystal parrot clutch at #Cannes2025. 😍#Celebs pic.twitter.com/Mtl5MDOkRp
— Filmfare (@filmfare) May 13, 2025