कान्स फिल्म फेस्टिवल: शोभिता धुलिपाला ने जंपसूट पहन किया डेब्यू, अथिया शेट्टी से क्यों हुई तुलना?
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं।
वह रेड कार्पेट पर बैंगनी रंग का जंपसूट पहनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया।
शोभिता की कान्स से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
ज्यादातर लोग शोभिता की तुलना अभिनेत्री अथिया शेट्टी से कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने यह ड्रेस लैक्मे फैशन वीक 2023 में पहनी थी।
शोभिता
जानिए क्या है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता की इस ड्रेस कीमत 1.8 लाख रुपये है। उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया।
अदिति राव हैदरी भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखरने को तैयार हैं। इनके अलावा 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं।
कियारा आडवाणी कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसका एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहा देखिए तस्वीर
#Cannes2024: #SobhitaDhulipala Stuns In Purple Jumpsuit, Previously Worn By #AthiyaShetty pic.twitter.com/2nNDLhn7qH
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) May 17, 2024