Page Loader
वरुण धवन और अनन्या पांडे नई सीरीज 'कॉल मी बे' में आएंगे नजर, शूटिंग शुरू 
वरुण और अनन्या 'कॉल मी बे' में आएंगे नजर

वरुण धवन और अनन्या पांडे नई सीरीज 'कॉल मी बे' में आएंगे नजर, शूटिंग शुरू 

Mar 23, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की नई ओरिजनल सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आएंगे। गुरुवार को निर्माताओं ने 'कॉल मी बे' से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अनन्या अपने फैशनेबल अंदाज और चॉइस से वरुण धवन को फैशन और कपड़ों की बारीकियों से जुड़ी चुनौती देती दिख रही हैं। इस शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

वरुण धवन

'कॉल मी बे' सीरीज 240 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगी 

शो के वीडियो में एक अरबपति फैशनिस्ट 'बे' (अनन्या पांडे) फैशन के मामले में वरुण धवन को इतना लंबा-चौड़ा भाषण सुनाती हैं कि अभिनेता के घुटने टेकने पड़ जाते हैं। बता दें कि 'कॉल मी बे' करण जौहर, अपूर्व मेहता और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन कुन्हा द्वारा निर्देशित एक धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है। 'कॉल मी बे' रिलीज होने पर 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो