सी शंकरन नायर की बायोपिक में अक्षय कुमार संग नहीं होगी कोई अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट सी शंकरन नायर की बायोपिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस बायोपिक में अक्षय के साथ कोई अभिनेत्री नहीं नजर आएंगी।
रिपोर्ट का दावा है कि अनन्या पांडे फिल्म का हिस्सा तो हैं, लेकिन अक्षय संग उनकी जोड़ी नहीं है।
1900 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कोर्ट रूम ड्रामा में अक्षय के साथ अभिनेता आर माधवन भी नजर आएंगे।
अक्षय
कौन थे सी शंकरन नायर?
गौरतलब है कि सी शंकरन नायर मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। कहा जाता है कि उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया और झूठ के खिलाफ लड़ते रहे।
नायर का जन्म 11 जुलाई, 1857 को केरल के पालक्कड़ में हुआ था। उन्होंने 1897 में इंडियन नेशनल कांग्रेस जॉइन कर ली थी।
वह सबसे कम उम्र के मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाए गए थे। नायर ने अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया था।