क्या कभी स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर पाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स? मैनेजर ने बताई वजह
अपने गाने, सिंगिग और अदायगी से लाखों-करोड़ों को दीवाना बना चुकी ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कारण जानकर उनके फैन्स को झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह सिंगर फिर कभी स्टेज पर वापसी नहीं करेंगी। इस बात की आशंका ब्रिटनी के मैनेजर लैरी रुडोल्फ ने मीडिया से एक बातचीत के दौरान जताई है। उनकी मैनेजर ने कहा कि वह चाहती हैं कि स्पीयर्स शांतिपूर्वक जीवन बिताएं और जल्द अपनी बीमारी को सही करें।
इस समय सबसे जरूरी जिंदगी- रुडोल्फ
उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैं, ब्रिटनी के साथ उसके साल 1999 में आए पहले एल्बम 'बेबी...वन मोर टाइम' के समय से जुड़ी हुईं हूं। मैं उसे अपनी बेटी की तरह देखती हूं। मेरे लिए यह बहुत भावुक कर देने वाला समय है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि वह शांति वाली, खुशनुमा जगह तलाशे, उसे वह जहां से भी मिले। इस समय करियर से ज्यादा महत्व उसकी अपनी जिंदगी है।"
'स्पीयर्स वापसी करती हैं तो बहुत अच्छा होगा'
रुडोल्फ ने यह भी कहा, "स्पीयर्स खुद को बाकी सबसे आगे रख रही हैं और मुझे इस पर गर्व भी है। अगर वह कभी काम नहीं करती हैं तो कभी काम नहीं करती हैं। मेरा रोल उसके करियर को देखना है इसे वह जब भी चाहती है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर वह वापसी करती हैं तो यह बहुत अच्छा होगा, इसके लिए वह चाहे छह महीने ले या छह साल। मैं चाहती हूं कि वह बस खुश रहे।"
मेंटल परेशानी से गुजर रहीं हैं ब्रिटनी
बता दें कि, कुछ समय पहले स्पीयर्स, मेंटल हेल्थ क्लिनिक में भर्ती हुई थीं। कहा जा रहा था कि ऐसा उनके बढ़ते डिप्रेशन के कारण हुआ है जिसकी वजह उनके पिता की गिरती सेहत है। वहीं, हाल ही में इसी मामले को लेकर स्पीयर्स अदालत पहुंची थीं और उन्होंने दावा किया था कि उनके पिता ने उन्हें जबरदस्ती मेंटल क्लिनिक भेजा। स्पीयर्स की मां भी उनका समर्थन देती दिखाई दी थीं।
बीमारी को मात देकर जल्द वापस लौटेंगी ब्रिटनी?
इस बातचीत में रुडोल्फ ने कहा, "स्पीयर्स का सारा फोकस अपनी बीमारी को ठीक करना है। और वो इसके लिए काफी प्रयास भी कर रहीं हैं।" स्पीयर्स का इन दिनों साइकोलॉजिकल इवेलुएशन चल रहा है। हालांकि, रुडोल्फ का ये बयान काफी निराश करने वाला है, लेकिन उम्मीदें जताई जा रही हैं कि स्पीयर्स जल्द ही डिप्रेशन को मात देकर वापसी करेंगी। आशा है कि जल्द ही ब्रिटनी स्पीयर्स स्टेज पर परफॉर्म करती दिखाई देंगी।