ब्रिटिश संसद ने विवेक अग्निहोत्री को किया आमंत्रित, कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर देंगे संबोधन
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पूरे देश में एक बहस छेड़ दी है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और विस्थापन पर बनी इस फिल्म ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया है। अब ब्रिटिश संसद ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर संबोधन देने के लिए आमंत्रित किया है।
विवेक अग्निहोत्री के साथ उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को भी मिला आमंत्रण
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ब्रिटिश संसद ने विवेक अग्निहोत्री को कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है। विवेक अग्निहोत्री ने खुद इंटरव्यू में बताया, "यह सही है, मेरी पत्नी पल्लवी जोशी और मुझे ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया है। हम अगले महीने वहां जाएंगे। फिल्म को कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के संदेश को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया था। मुझे खुशी है कि हम वहां पहुंच रहे हैं।"
दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब करने की चल रही बातचीत
फिल्म को ज्यादातर लोगों के बीच पहुंचाने के लिए इसे दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब करने की बात चल रही है। खबरों की मानें तो 'द कश्मीर फाइल्स' के हिन्दी संस्करण ने चेन्नई में हालिया तमिल फिल्मों की तुलना में बेहतर कारोबार किया है। विवेक ने कहा, "फिल्म की पहुंच बढ़ रही है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मन को प्रभावित करने की शक्ति हमारे हाथ में नहीं है। यह शक्ति भगवान से मिलती है। हम तो माध्यम हैं।"
पुष्कर नाथ पंडित के किरदार में खूब जमे अनुपम खेर
'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को फिल्माया गया है। इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में तूफान ला दिया था। 1990 के कश्मीरी पंड़ितों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं।
फिल्म बनाने के चलते विवेक अग्निहोत्री को मिली धमकियां
कश्मीरी पंड़ितों का मुद्दा उठाने के लिए जहां एक तबका उनकी वाहवाही कर रहा है, वहीं दूसरा तबका उनका विरोध कर रहा है। रिपोर्ट की मानें तो कई लोगों ने विवेक अग्निहोत्री पर फिल्म के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खूब भला-बुरा कहा गया है। फिल्म बनाने के कारण उन्हें कई धमकियां भी मिल रही हैं। यही वजह है कि सरकार ने हाल में उन्हें 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' में कश्मीरी पंडितों के पलयान की कहानी दिखाई गई थी। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह किसी फिल्म में व्यापक तौर पर इस मुद्दे को नहीं उठाया गया।