
सीता का रोल ऑफर होने के बाद 'बॉयकॉट करीना कपूर' ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
क्या है खबर?
करीना कपूर ने अपने प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। हाल के दिनों में वह अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह फिल्म 'सीता' में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस तरह की खबर सामने आने के बाद ट्विटर पर 'बॉयकॉट करीना कपूर' ट्रेंड हो गया है।
सोशल मीडिया पर कई लोग करीना की ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया पर छिड़ी करीना के बहिष्कार की बात
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बताया कि माता सीता के किरदार के लिए करीना उपयुक्त नहीं हैं।
यूजर्स ने इस रोल के लिए करीना द्वारा मांगी गई फीस पर अपनी नराजगी व्यक्त की है। हाल में खबरें सामने आई थीं कि फिल्म 'सीता' के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है।
कइयों का मानना है कि यदि फिल्म में करीना शामिल होंगी तो वे बहिष्कार करेंगे।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दी करीना के विरोध में प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत या यामी गौतम को कास्ट करने की बात कही है।
एक यूजर देवेंद्र पवार ने अपने पोस्ट में लिखा, 'करीना का बहिष्कार करें। माता सीता के किरदार के लिए यामी परफेक्ट हैं।'
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सीता के किरदार के लिए करीना का विरोध करें क्योंकि इस भूमिका के लिए कंगना बेस्ट है।' एक यूजर ने करीना को शूर्पणखा के किरादर के लिए परफेक्ट बताया।
सूचना
करीना पर हिंदुओ की भावनाओं का अनादर का आरोप
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का मानना है कि करीना ने हिंदुओ की भावनाओं का अनादर किया है।
दीपा बंसल नाम की यूजर ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ' एक राष्ट्रवादी भारतीय कभी ऐसी अभिनेत्री को सीता की भूमिका के लिए स्वीकार नहीं करेगा जिनमें हिंदुत्व की भावना नहीं है। बॉलीवुड के माफिया हिंदुत्व के खिलाफ जहर उगलते हैं। हमें ऐसे कलाकारों का बहिष्कार करना चाहिए, जो दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दीपा का ट्विटर पोस्ट
A nationalist Indian would never accept an actress who has no faith in Hinduism for the role of Mother Sita.
— Deepa Bansal🇮🇳 (@Deepa__bansal) June 12, 2021
Bollywood film mafia spreads poison towards Hinduism, we should boycott all such artists who hurt the religious sentiments of the people.#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/Ol6Wu3nSdH
जानकारी
ऐसी है फिल्म 'सीता'
फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में करीना के सीता बनने की खबरों को खारिज कर दिया है।
हाल में अलौकिक ने अपनी फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' का आधिकारिक ऐलान किया था। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म की पटकथा 'बाहुबली' के लेखक विजयेंद्र ने लिखी है और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी अलौकिक निभाने वाले हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म बतायी जा रही है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में उपस्थिति दर्ज कराएंगी करीना
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा।
उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी।
इसके अलावा करीना को करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।