Page Loader
बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'IB71' पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़ रुपये 
विद्युत जामवाल की 'IB71' पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़ रुपये (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'IB71' पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़ रुपये 

May 12, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'IB71' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'IB71' विद्युत की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म है। फिल्म 12 मई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'IB71' अपनी रिलीज के पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

फिल्म

भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है 'IB71' 

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'IB71' कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30-40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। 'IB71' में विद्युत के अलावा अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी और ली व्हिटकर ने मिलकर किया है। विद्युत की एक्शन थ्रिलर 'IB71' 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें विद्युत एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका के रूप में हैं।