Page Loader
जाह्नवी कपूर के लिए महत्वपूर्ण हैं बॉक्स ऑफिस सफलता, बोलीं- चाहती हूं काम की तारीफ हो
जाह्नवी कपूर ने असफलताओं पर की बात

जाह्नवी कपूर के लिए महत्वपूर्ण हैं बॉक्स ऑफिस सफलता, बोलीं- चाहती हूं काम की तारीफ हो

लेखन पलक
May 28, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में शुमार हैं, जिन्होंने यूं तो अभी तक कई फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन अभी भी इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री की ज्यादातर फिल्में असफल रही हैं। इन दिनों जाह्नवी अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी बॉक्स ऑफिस विफलताओं पर बातचीत करते हुए खुलासा किया कि उनके लिए टिकट खिड़की के आंकड़े मायने रखते हैं।

कलेक्शन

जाह्नवी के लिए महत्वपूर्ण हैं बॉक्स ऑफिस सफलता

फ्री प्रेस जरनल से जाह्नवी बोलीं कि बॉक्स ऑफिस आंकड़े उनके लिए मायने रखते हैं। अभिनेत्री बोलीं, "मैं चाहती हूं कि मेरे काम की तारीफ हो। मेरी आखिरी हिट 'धड़क' थी। 'रूही' कोरोना के बाद रिलीज हुई और जिस तरह से इसने प्रदर्शन किया था वह अच्छा था। हालांकि, मैं इसे सफलता नहीं मानती। 'मिलि' ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। एक बार जब मैं सफलता का स्वाद चख लूंगी तो मुझे विश्वास होगा कि मैं अच्छा कर रही हूं।"

किरदार

विभिन्न किरदार निभाना चाहती हैं जाह्नवी

जाह्नवी के अनुसार उनके अंदर विभिन्न तरह की भूमिकाओं को करने की चाहत है, जो कलाकार के रूप में उनके लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि अपने काम के चलते उन्होंने हेलीकॉप्टर उड़ाना और क्रिकेट खेलना सीखा, एक चूहे के साथ फ्रीजर में 21 दिन बिताए। वह पटियाला में रहीं तो उन्होंने पंजाब और उदयपुर में अपने देश के अंदरूनी हिस्से को देखा। ऐसे में वह भाग्यशाली महसूस करती हैं कि वह अपनी भूमिकाओं के चलते इतना कुछ कर पाईं।

कारण

जाह्नवी ने क्यों चुनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही'?

जाह्नवी से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने एक स्पोर्ट्स फिल्म इसलिए चुनी क्योंकि ऐसी फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं। वह बोलीं, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि स्पोर्ट्स फिल्में सफलता की गारंटी होती हैं। कुछ क्रिकेट फिल्में हैं, जो सफल नहीं हुईं। हमें कहा गया था कि IPL और विश्व कप के बीच फिल्म रिलीज करना सही नहीं है। यह एक क्रिकेट फिल्म नहीं है। यह एक प्रेम कहानी है, जो सपनों के बारे में है।"

जानकारी

जाह्नवी ने की राजकुमार राव की तारीफ

जाह्नवी ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के अपने को-स्टार राजकुमार राव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं उन पर भरोसा कर सकती हूं और फिल्म के लिए दृश्य शूट करते समय उनका बहुत समर्थन रहता है। वह एक बहुत वास्तविक व्यक्ति हैं।"

कहानी

31 मई को रिलीज होगी 'मिस्टर एंड मिसेज माही'

जब जाह्नवी से पूछा गया कि क्या वह अपने आपको OTT स्टार मानती हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि उनके पास फिल्मों और OTT दोनों के दर्शक हैं। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बात करें तो शरण शर्मा निर्देशित यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है। इसका निर्माण करण जौहर ने किया है और यह 31 मई को रिलीज होगी।