बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में उछाल, 'जोगीरा...' का बुरा हाल
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे, जो 2 जून को आखिरकार खत्म हो गया। फिल्म सिनेमाघरों में आ गई।
हालांकि, फिल्म को समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की।
दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई दर्ज की। आइए जानते हैं इस हफ्ते किस फिल्म का कैसा हाल रहा।
#1
'जरा हटके...' ने दूसरे दिन छापे इतने करोड़ रुपये
'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन सिनेमाघरों में 5.49 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। हालांकि, इसके सामने 'द केरल स्टोरी' और 'फास्ट X' जैसी फिल्में पहले से मौजूद थीं, फिर भी इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 12.74 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो ये विक्की-सारा दोनों के लिए अच्छे हैं।
#2
'जोगीरा सारा रा रा' का निकला दम
फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, फिल्म उतना कमाल दिखा नहीं पाई। फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें इसलिए भी थीं क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसके हीरो हैं, लेकिन पहले ही दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा गोल हो गया।
फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 9वें दिन इस फिल्म ने 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। यह अब तक महज 2.5 करोड़ रुपये जुटा पाई है।
#3
'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स'
बच्चों के लिए बनाई गई मार्वल मूवीज की स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स' को 10 भाषा में रिलीज किया गया।
क्रिकेटर शुभमन गिल ने इंडियन स्पाइडर-मैन की डबिंग के लिए अपनी आवाज दी है।
फिल्म ने पहले दिन भारत में 4.2 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.16 करोड़ रुपये और चौथे दिन 7.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 22.26 करोड़ रुपयं हो गई हँ।
#4
'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' (फास्ट X)
विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस 10 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। 2 हफ्ते पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन बीत चुके हैं। 17वें दिन मूवी ने 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.01 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म के एक्शन पर भी दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
#5
'द केरल स्टोरी'
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल करेगी।
फिल्म ने 30वें दिन यानी अपनी रिलीज के 5वें शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ 30 दिनों में इस फिल्म की कमाई 234.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन चुकी है।